बांदा: बी.काम अंतिम वर्ष में 85 फीसदी छात्र हुए फेल, कुलपति से की ये मांग

बांदा। कोरोनाकाल में पढ़ाई न हो पाने से बुंदेलखंड विवि परीक्षा में फेल हो गए बीकाम अंतिम वर्ष के 85 फीसदी परीक्षार्थियों ने विश्व विद्यालय से यह परीक्षा पुन: कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले राजीव गांधी और राजा देवी डिग्री कॉलेज के बी.काम अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने …
बांदा। कोरोनाकाल में पढ़ाई न हो पाने से बुंदेलखंड विवि परीक्षा में फेल हो गए बीकाम अंतिम वर्ष के 85 फीसदी परीक्षार्थियों ने विश्व विद्यालय से यह परीक्षा पुन: कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले राजीव गांधी और राजा देवी डिग्री कॉलेज के बी.काम अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्राचार्यों को सौंपा।
इसके साथ ही छात्रों ने बताया कि वर्ष 2020-21 में पढ़ाई बाधित रही। छात्रों ने परीक्षा के पहले ही आशंका जताई थी कि वैकल्पिक परीक्षा नियमों में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी फेल हो जाएंगे, विवि ने नहीं सुनीं। अधिकांश परीक्षार्थी फेल हो गए। छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा कि वैकल्पिक परीक्षा कराना गलत निर्णय था।
स्टूडेंट्स यूनियन अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि छात्रों को न्याय के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा कि एक विषय में फेल होने वालों का बैक पेपर कराया जाए। ज्ञापन देने में प्रिया सक्सेना, छवि गुप्ता, प्रतीक्षा कश्यप, कोमल देवी, शालिनी, शिवम, प्रियांशु, विजय कुमार, हरिराम, आशाराम अनंत, अभय गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, नीरज आदि शामिल रहे।