अयोध्या: दुर्गा पूजा को लेकर डीएम ने जारी की गाइड लाइन, दिए ये निर्देश

अयोध्या: दुर्गा पूजा को लेकर डीएम ने जारी की गाइड लाइन, दिए ये निर्देश

अयोध्या। नगरवासी दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। इस संबंध में शुक्रवार को अधिकारियों और पूजा समिति पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। निर्देश दिए गए कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ही मूर्ति स्थापित की जाए। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा …

अयोध्या। नगरवासी दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। इस संबंध में शुक्रवार को अधिकारियों और पूजा समिति पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। निर्देश दिए गए कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ही मूर्ति स्थापित की जाए। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने समिति के पदाधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कोविड-19 का खतरा नहीं होना चाहिए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मास्क के उपयोग पर भी दिशा निर्देश दिए गए। विसर्जन के दौरान भी इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि ज्यादा लोग इकट्ठा ना होने पाएं।

गत वर्ष के अनुसार ही इस बार भी समिति वार और सीमित संख्या में विसर्जन की प्रक्रिया की जाएगी। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि पहले रोड के किनारे 100 फिट के पंडाल लगते थे, लेकिन मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित ना हो साथ ही कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने प्रशासन से 15 से 20 फुट के पंडाल लगाने की मांग की है।

साथ ही कहा कि प्रतिमा 5 से 6 फिट की रहेगी, जिन्हें हम लोग विसर्जन के लिए भी छोटे वाहन से लेकर जाएंगे। पिछले वर्ष भी अयोध्या जनपद में कम ही जगह मूर्तियां रखी गई थी। फिलहाल इस वर्ष कितनी मूर्तियां स्थापित करनी है इसकी गाइड लाइन जारी नहीं कि गई है।