रामपुर: क्रेटा सवार चरस तस्करों ने पुलिस पर झोंका फायर, तीन गिरफ्तार

रामपुर: क्रेटा सवार चरस तस्करों ने पुलिस पर झोंका फायर, तीन गिरफ्तार

बिलासपुर (रामपुर), अमृत विचार। केमरी थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान तीन पानी गांव की पुलिया के पास एक क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। फायर से पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कार को रोकने में …

बिलासपुर (रामपुर), अमृत विचार। केमरी थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान तीन पानी गांव की पुलिया के पास एक क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। फायर से पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कार को रोकने में कामयाबी हासिल करके उसमें बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनकी कार में रखी दो किलो 390 ग्राम चरस तथा दो चाकू और तीन कारतूसों के साथ एक बारह बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।

केमरी पुलिस शुक्रवार रात को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि सफेद रंग की एक क्रेटा कार आ रही है जिसमें 3 व्यक्ति सवार हैं उनके पास संदिग्ध वस्तु है। उसके बाद पुलिस ने तीन पानी पुलिया नव चेतना, शिक्षा सदन स्कूल के पास पहुंचे तो कार आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया।

पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद थाने ले आई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम तीनों लोग मिलकर चरस की खरीद फरोख्त कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करते हैं। पिछले काफी समय से पुलिस तलाश रही थी।तीनों को कोर्ट में पेश किया।जहां से उनका चालान कर दिया गया। आरिफ व शादाब सगे भाई हैं।

पकड़े गए आरोपी

  • आरिफ पुत्र नन्हे निवासी ग्राम गोदी थाना खजुरिया
  • शादाब पुत्र नन्हे निवासी ग्राम गोदी थाना खजुरिया
  • नदीम पुत्र शकूर अहमद निवासी ग्राम गोदी थाना खजुरिया

खजुरिया और मिलक खानम से होती है तस्करी
जिले के दो थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां अपराध कम दर्ज होते हैं। लेकिन यहां मादक पदार्थों की तस्करी के मामले अधिक हैं। मादक पदार्थों के तस्कर बड़ी मात्रा में चरस, स्मैक, गांजा साथ में नशीली गोलियां और इंजेक्शन बेचने और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में पहुंचाने और वहां से लाने का काम करते हैं।

केमरी थाना क्षेत्र से बेगमाबाद की ओर रास्ता जाता है। यह रास्ता सीधे बहेड़ी और आगे निकलता है। नेपाल के सहारे भी नशीली दवाइयां इसी मार्ग से होकर लाई जाती हैं। लेकिन पुलिस तस्करों को गिरफ्तार नहीं करती है। कहीं न कहीं पुलिस की साठगांठ नशीली दवाओं के तस्करों से है।