संभल : बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों ने चलाई ई-रिक्शा

संभल: अमृत विचार। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बेरोजगारी के विरोध में संभल शहर में चंदौसी चौराहे से लेकर एसडीएम कार्यालय तक ई-रिक्शा चलाई। इसके साथ कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी भाजपा में अपने घोषणा पत्र में प्रतिवर्ष दो …
संभल: अमृत विचार। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बेरोजगारी के विरोध में संभल शहर में चंदौसी चौराहे से लेकर एसडीएम कार्यालय तक ई-रिक्शा चलाई। इसके साथ कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी भाजपा में अपने घोषणा पत्र में प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।
भाजपा के घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने की घोषणा होने के बाद भी आज के समय में युवा बेरोजगार घूम रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पढ़ लिखकर डिग्रियां हासिल करने के लिए बाद भी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। रोजगार न मिलने से युवा परेशान हो रहे हैं। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करके वर्तमान सरकार को घोषणा पत्र की याद दिलाई।
कांग्रेसियों ने कहा कि आज के समय युवा सरकार से नौकरियां मांगते हैं तो सरकार बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कराती है। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी सौंपा।
इन लोगों ने देश में बेरोजगारी दूर करने व युवाओं को नौकरी दिलाने की सरकार से उचित कदम उठाने में अपना योगदान प्रदान करने की गुहार लगाई। मौके पर जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, नगर अध्यक्ष तौकीर अहमद, कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष काजी हम्माद मुबीन, सचिन और आदि मौजूद रहे।