बरेली: सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने वाले रेलवे कर्मी को दो वर्ष कैद

बरेली। सरकारी कार्य करा रहे कर्मचारी पर लाठी से प्रहार करने वाले रेलवे सुपरवाईजर रमेश चन्द्र शर्मा को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्वोत्तर रेलवे अनुभव कटियार ने परीक्षण में दोषी पाते हुए दो वर्ष कैद व तीन हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई। वादी मुकदमा सुरेश चन्द्र पाण्डे ने 20 सितम्बर 2011 को थाना जीआरपी …
बरेली। सरकारी कार्य करा रहे कर्मचारी पर लाठी से प्रहार करने वाले रेलवे सुपरवाईजर रमेश चन्द्र शर्मा को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्वोत्तर रेलवे अनुभव कटियार ने परीक्षण में दोषी पाते हुए दो वर्ष कैद व तीन हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई।
वादी मुकदमा सुरेश चन्द्र पाण्डे ने 20 सितम्बर 2011 को थाना जीआरपी सिटी पर तहरीर देकर बताया था कि अपने कार्यालय सीनियर सैक्शन इंजीनियर कार्यालय रेलवे स्टेशन सिटी पर सरकारी कार्य कर रहा था तभी इसी कार्यालय में नियुक्त रमेश चन्द्र शर्मा अपने हाथ में लाठी लेकर आया, गंदी गंदी गालियां देने लगा तथा कार्यालय में उत्पात मचाने लगा।
मना करने पर सिर पर जोर से लाठी मारी तथा सरकारी कार्य में विघ्न उत्पन्न करने लगा। पकड़ने का प्रयास करने पर धमकी देता हुआ रेलवे कॉलोनी की तरफ भाग गया। जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोप पत्र कोर्ट भेजा था। अभियोजन की ओर से कोर्ट के समक्ष आठ गवाह परीक्षित कराये गये। पूरे मामले में अभियोजन का संचालन अभियोजन अधिकारी अजीत सिंह कर रहे थे।