शोएब ने किया बाराबंकी का नाम रौशन, इंजीनियरिंग की परीक्षा में लाए 93%

बाराबंकी। देश की प्रसिद्ध इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जी माइंस में मोहम्मद शोएब ने बाराबंकी का नाम रौशन किया है। शहर के पीरबटावन निवासी मोहम्मद शोएब ने इंजीनियरिंग की परीक्षा में 93% अंक प्राप्त किए हैं। जो कि सभी जनपद वासियों के लिए गर्व की बात है। उनके पिता अब्दुल्ला एक साधारण प्राइवेट नौकरी करते हैं। …
बाराबंकी। देश की प्रसिद्ध इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जी माइंस में मोहम्मद शोएब ने बाराबंकी का नाम रौशन किया है। शहर के पीरबटावन निवासी मोहम्मद शोएब ने इंजीनियरिंग की परीक्षा में 93% अंक प्राप्त किए हैं। जो कि सभी जनपद वासियों के लिए गर्व की बात है। उनके पिता अब्दुल्ला एक साधारण प्राइवेट नौकरी करते हैं।
अब्दुल्ला से बात करने पर उन्होंने कहा प्राइवेट नौकरी करके भी बच्चों को अच्छी तालीम देने की हमेशा कोशिश की है। इस कामयाबी के लिए दुआ भी करता था। हर कदम पर उनका सहयोग किया। परिणाम स्वरुप उनकी कामयाबी से गर्व हो रहा है।
मोहम्मद शोएब से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारी कामयाबी का श्रेय हमारे पिता और गुरुजनों को जाता है। उन्होंने हमारी मेहनत को कामयाबी के दरवाजे तक पहुंचाया है। उनकी सफलता से पीरबटावन में खुशी का माहौल बना हुआ है।