ZOMATO के सह संस्थापक गौरव गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- एक अलग रास्ते पर बढ़ने का समय

नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा प्रदाता जोमैटो के सह संस्थापक गौरव गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव गुप्ता ने जोमैटो के कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि वह कंपनी में छह साल बिताने के बाद एक नया अध्याय शुरू करेंगे। गौरव गुप्ता कंपनी में आपूर्ति से जुड़े कामकाज …
नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा प्रदाता जोमैटो के सह संस्थापक गौरव गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव गुप्ता ने जोमैटो के कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि वह कंपनी में छह साल बिताने के बाद एक नया अध्याय शुरू करेंगे। गौरव गुप्ता कंपनी में आपूर्ति से जुड़े कामकाज का नेतृत्व कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन में एक नया सफर शुरू कर रहा हूं। अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण अध्याय यानी जोमैटो में बिताए पिछले छह वर्षों से बहुत कुछ सीखते हुए एक नया अध्याय शुरू करूंगा। हमारे पास जोमैटो को आगे ले जाने के लिए एक शानदार टीम है और यह मेरे लिए अपने सफर में एक अलग रास्ते पर बढ़ने का समय है।”
सह-संस्थापक ने कहा कि वह इससे बेहतर किसी और चीज की ख्वाहिश नहीं कर सकते थे और सभी अनुभवों के लिए बहुत आभारी हैं तथा अपने आस-पास के सभी लोगों के भी आभारी हैं कि उन्होंने एक बेहतर इंसान बनने में उनकी मदद की। गौरव गुप्ता ने कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल को भी धन्यवाद दिया।