लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास के नामपर ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते सोमवार को कौशलपुरी गोमतीनगर निवासी पीड़ित विजय द्विवेदी ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नामपर उनके साथ दो लोगों …

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास के नामपर ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते सोमवार को कौशलपुरी गोमतीनगर निवासी पीड़ित विजय द्विवेदी ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

उनका कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नामपर उनके साथ दो लोगों ने ठगी की है। आवास दिलाने के नामपर उन लोगों ने पीड़ित से 25 हजार रुपए भी लिए थे। उसके बाद उन्हें फर्जी दस्तावेज पकड़ाकर चंपत हो गए थे।

मामले में एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आवास विकास कॉलोनी गोरखपुर निवासी श्रीनारायण मिश्रा और अजगैन उन्नाव के रहने वाले देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने कई लोगों से एलडीए की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।