बरेली: दूसरे चरण में 100 दिनों में बनाए 12 हजार शौचालय

बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शौचालय की मुहिम के दूसरे चरण में व्यक्तिगत 100 दिन में 12 हजार शौचालयों का निर्माण पूरा करना होगा। शासन के निर्देश पर पात्रों का चयन कर उनके खाते में शौचालय निर्माण की धनराशि भेजी जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने …
बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शौचालय की मुहिम के दूसरे चरण में व्यक्तिगत 100 दिन में 12 हजार शौचालयों का निर्माण पूरा करना होगा। शासन के निर्देश पर पात्रों का चयन कर उनके खाते में शौचालय निर्माण की धनराशि भेजी जा रही है।
जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया शौचालयों के निर्माण में टाइल्स, प्लास्टर एवं छत व दरवाजे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को लेकर सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया भारत सरकार के दिशा- निर्देशों के अनुसार बनाए जा रहे शौचालय तकनीकी रूप से पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित हैं। अब तक करीब 10 हजार शौचालयों की पहली किस्त का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेज दिया गया है।
इसके अलावा लगातार शौचालयों के निर्माण की प्रगति भी जांची जा रही है। किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बनाए जा रहे इन शौचालयों की नियमित रूप से कार्य के प्रगति की समीक्षा की जा रही है। समय से सभी शौचालयों का निर्माण पूरा करने के साथ ही जिया टैगिंग भी हो जाएगी।