बरेली: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के आदेश पर दर्ज की हत्या की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने एक माह बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। तिलियापुर के ऑटो रिक्शा चालक की पत्नी ने पति की प्रेमिका व उसके बेटों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सीबीगंज थाने में शिकायत की थी। जिसपर थाना पुलिस ने दूसरे …
बरेली, अमृत विचार। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने एक माह बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। तिलियापुर के ऑटो रिक्शा चालक की पत्नी ने पति की प्रेमिका व उसके बेटों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सीबीगंज थाने में शिकायत की थी। जिसपर थाना पुलिस ने दूसरे थाने का मामला बताकर मामला रफा-दफा कर दिया था। इस पर उसने राज्य महिला आयोग से मामले की शिकायत की थी।
करीब एक माह पहले सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर निवासी ऑटो रिक्शा चालक वाहिद की मौत हो गई थी। उसकी पत्नी कैसर जहां ने पति की प्रेमिका नसरीन व उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया था। कैसर जहां के मुताबिक उसके पति का इलाके की ही रहने वाली नसरीन से अवैध संबंध हो गए थे।
कुछ समय बाद वह जगतपुर बारादरी में रहने लगी थी। वाहिद ने मथुरापुर स्थित मकान को तीन लाख रुपये में बेच दिया था। जिसकी रकम भी नसरीन ने अपने पास रख ली थी। रुपये वापस मांगने को लेकर ही नसरीन रंजिश मानने लगी थी। बताया कि 31 जुलाई को प्रेमिका ने वाहिद की अपने तीनों बेटों के साथ मिलकर हत्या कर शव को इज्जतनगर क्षेत्र में हाइवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। जब कैसर ने इसकी शिकायत सीबीगंज थाने में की तो थाना पुलिस ने दूसरे थाने का मामला बताकर रफा-दफा कर दिया था।
बता दें कि हत्या के बाद वाहिद का शव घर से निकालने व उसके ऑटो रिक्शा को घर से हटाने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। जिसके बाद वाहिद की पत्नी ने महिला आयोग का रुख किया और मदद की गुहार लगाई। वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष के आदेश पर शुक्रवार की देर रात इज्जतनगर पुलिस ने नसरीन व उसके बेटे बिलाल व जावेद और उसकी बेटी सोनम के खिलाफ हत्या की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।