अयोध्या: ‘समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज’ से उज्ज्वल बनेगा बेटियों का भविष्य

अयोध्या । “समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज” अभियान के तहत प्रवर अधीक्षक डाकघर आर.एन यादव के निर्देश पर गांव-गांव दरवाजे-दरवाजे सुकन्या के लिए जागरूक एवं खाता खोलने के उद्देश्य से हरिंगटनगंज ब्लाक के शाहगंज व टकसरा गांव में डाक निरीक्षक मनोज कुमार तथा मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण डाक सेवकों के …
अयोध्या । “समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज” अभियान के तहत प्रवर अधीक्षक डाकघर आर.एन यादव के निर्देश पर गांव-गांव दरवाजे-दरवाजे सुकन्या के लिए जागरूक एवं खाता खोलने के उद्देश्य से हरिंगटनगंज ब्लाक के शाहगंज व टकसरा गांव में डाक निरीक्षक मनोज कुमार तथा मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण डाक सेवकों के साथ सम्पर्क करते हुए जी डी इण्टर कालेज में शिविर लगाया गया। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत सुकन्या समृद्धि योजना के शिविर में सैकड़ों खाता खोला गया। शिविर के शुभारंभ से पहले सत्येन्द्र प्रताप सिंह दर्जनों कर्मियों के साथ घर घर जाकर ग्रामवासियों को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान मनोज कुमार ने कहा कि बेटियों के भविष्य को संवारने में सुकन्या समृद्धि खाते का अहम योगदान है। इससे भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध से मुक्ति मिलेगी और आगे चलकर यही बेटियां देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
जीडी इण्टर कालेज के प्रबंधक रोहित मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार के अभियान ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत हम सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं।
सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जन्म से 10 साल तक की बेटियों का मात्र 250 रुपये से सुकन्या खाता खुलवाया जा सकता है। धीरे-धीरे यही जमा पैसा लाखों में परिवर्तित होकर बेटी के शादी व पढ़ाई आदि के काम आता है। सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए कभी भी 9415140809 पर फोन करके मदद ले सकता है। साथ ही सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने अपील भी किया कि समाज के सभी लोग बेटियों को आर्थिक मजबूत बनाने के लिए आस पास के अविभावक को सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए प्रेरित करें ।