बरेली: जुर्माना न भरने वालों पर जारी होगा वारंट

बरेली, अमृत विचार। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ न्यायालय सख्त हो गया है। ऐसे तमाम लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनका चालान कटा था और उन्होंने जुर्माना नहीं भरा। अगर जल्द उन्होंने जुर्माना नहीं भरा तो कोर्ट उनका वारंट जारी कर देगी। जुर्माना न जमा करने वाले ऐसे 16897 लोगों …
बरेली, अमृत विचार। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ न्यायालय सख्त हो गया है। ऐसे तमाम लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनका चालान कटा था और उन्होंने जुर्माना नहीं भरा। अगर जल्द उन्होंने जुर्माना नहीं भरा तो कोर्ट उनका वारंट जारी कर देगी।
जुर्माना न जमा करने वाले ऐसे 16897 लोगों में से 4470 के खिलाफ पुलिस ने समन शुल्क जमा करने का नोटिस जारी किया है। अगर जल्द ही वह शुल्क जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जा सकता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने न्यायालय से पैरवी की है कि तमाम लोग चालान होने के बाद भी जुर्माना जमा नहीं करते हैं।
अब ऐसे लोगों के वारंट जारी होने से उन्हें सबक मिलेगा।
एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि जुर्माना जमा न करने वालों के खिलाफ अभी समन शुल्क का नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही उनके खिलाफ वारंट जारी होने जा रहा है।