यूपी: घाघरा व राप्ती नदी इन शहरों में खतरे के निशान से ऊपर

यूपी: घाघरा व राप्ती नदी इन शहरों में खतरे के निशान से ऊपर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 2.7 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.6 मिमी के सापेक्ष …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 2.7 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.6 मिमी के सापेक्ष 36 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 1 जून से अब तक 580.7 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 628.9 मिमी के सापेक्ष 92 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि घाघरा एलग्रीनब्रिज बाराबंकी व तुर्तीपार बलिया, राप्ती बांसी सिद्धार्थनगर एवं बर्डघाट गोरखपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 66 टीमें तैनाती की गयी है, 5165 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 972 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा 35187 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

अब तक 95315 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 405904 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 1131 बाढ़ शरणालय तथा 1321 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 1158 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 13607 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 669853 है।

ताजा समाचार