लखनऊ: आईआरसीटीसी एक बार फिर कराएगी 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा

लखनऊ: आईआरसीटीसी एक बार फिर कराएगी 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा

लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम आईआरसीटीसी रेल यात्रियों को सामान्य सफर से आगे निकल कर पर्यटन के लिए भी विशेष पैकेज का ऑफर दे रहा है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी की ओर से सात ज्योतिर्लिंगों के यात्रा के लिए 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह सफर 12 …

लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान पर्यटन निगम आईआरसीटीसी रेल यात्रियों को सामान्य सफर से आगे निकल कर पर्यटन के लिए भी विशेष पैकेज का ऑफर दे रहा है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी की ओर से सात ज्योतिर्लिंगों के यात्रा के लिए 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह सफर 12 रात और 13 दिनों का होगा। ट्रेन का पैकेज मूल्य मात्र 12 हजार 285 रुपए निर्धारित किया गया है।

यह जानकारी देते हुये मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटसी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की मांग पर एक बार फिर से आईआरसीटसी 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत सात ज्योतिर्लिंग ओंकालेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा। साथ ही द्वारिका स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, पर्ली बैजनाथ व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी दिखाया जाएगा।

इस विशेष ट्रेन में बैठने की सुविधा वाराणसी के साथ गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी के लिए उपलब्ध होगी। पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय बसों में यात्रा व धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

ताजा समाचार

बिहार: CM आवास जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कन्हैया कुमार सहित कई हिरासत में
Bareilly News : बरेली में स्कूल गईं तीन बहने लापता, पुलिस ने छाना शहर का चप्पा-चप्पा
कानपुर में 46 सपाइयों पर FIR; दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ बिना अनुमति किया था धरना-प्रदर्शन...
इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, DA में दो प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा 
Bhojpuri Film Award: लखनऊ में आयोजित हुआ भोजपुरी सिने अवार्ड्स, दिनेश यादव निरहुआ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
Kanpur: Hello पुलिस! मेरे पति की हत्या की गई...उसका अंतिम-संस्कार सिद्धनाथ घाट में हो रहा, फिर पहुंची पुलिस, जलती चिता रुकवाई