बरेली: 31 अगस्त तक पंजीकरण शुल्क का विरोध शुरू

बरेली: 31 अगस्त तक पंजीकरण शुल्क का विरोध शुरू

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलसचिव ने पत्र जारी कर कहा कि जिन महाविद्यालयों में प्रवेश हो चुके हैं वह महाविद्यालय प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण शुल्क 31 अगस्त तक विश्वविद्यालय के खाते में अवश्य कर दें नहीं तो ₹400 का …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलसचिव ने पत्र जारी कर कहा कि जिन महाविद्यालयों में प्रवेश हो चुके हैं वह महाविद्यालय प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण शुल्क 31 अगस्त तक विश्वविद्यालय के खाते में अवश्य कर दें नहीं तो ₹400 का विलंब शुल्क लिया जाएगा।

विश्वविद्यालय के इस आदेश का महाविद्यालय के अधिकारी परेशान हो गए है और विरोध भी शुरू कर दिया क्योंकि अभी कई महाविद्यालयों में प्रवेश ही नहीं हो सके हैं । सबसे ज्यादा दिक्कत बरेली कॉलेज में हो रही है क्योंकि यहां पर अभी तक दो ही मेरिट जारी हुई हैं जो मेरिट जारी हुई हैं उनके ही प्रवेश अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं। बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ वी पी सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा 22 अगस्त को प्रवेश नियमावली दी गई उसके बाद मेरिट जारी कर प्रवेश शुरू किए गए।

ओपन मेरिट जारी कर प्रवेश में समय लगता है। कोरोना कॉल में हजारों छात्रों को महाविद्यालय में नहीं बुला सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि विश्वविद्यालय को कम से कम 15 सितंबर तक प्रवेशित छात्रों के पंजीकरण की तिथि बढ़ानी चाहिए। विश्वविद्यालय में प्रवेश नियमावली में भी प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी है। उन्होंने कहा कि पहली मेरिट के जिन छात्रों ने विषय चुन लिए है, वह मंगलवार तक फीस जमा कर सकते हैं।

छात्रों को होगी परेशानी
बरेली कॉलेज में ईडब्ल्यूएस कोटे को मिलाकर कुल 5928 सीट है, जिनमे 4652 सीट के लिए मेरिट निकाली गई है। अभी 463 सीट के लिए मेरिट निकलनी बाकी है। इसके अलावा जिन सीटों की मेरिट निकाली गई है उनमें 3652 के ही प्रवेश हुए है, जो 79 फीसदी है। प्रवेश लेने वाले 90 फीसद यानी 3281 छात्रों की फीस जमा हुई है। कुल मिलाकर अभी 1256 सीटों के लिए मेरिट जारी होनी बाकी है। इन सीटों पर प्रवेश लेने पर छात्रों से कॉलेज के 400 रुपए विश्व विद्यालय में पंजीकरण शुल्क के रूप में लेने पड़ेंगे। इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दिक्कत होगी और सीटे भी खाली रह सकती हैं।

31 के बाद पंजीकरण पर विलंब शुल्क लगेगा
कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह ने बताया कि प्रवेश नियमावली में शैक्षिक पंचांग राजभवन भेजा गया था लेकिन 4 अगस्त के शासनादेश के तहत इसे संशोधित कर दिया गया था। इसलिए महाविद्यालयों को विश्व विद्यालय द्वारा 31 जुलाई को जारी निर्देश के तहत ही प्रवेश करें। 31 अगस्त के बाद पंजीकरण शुल्क विलंब शुल्क के रूप में देना होगा।

ताजा समाचार