लखनऊ: मांझे में फंसी कोयल, एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव ने बचाई जान

लखनऊ । रविवार को एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पेड़ में पतंग के मांझे में फंसकर फड़फड़ा रही कोयल की जान बचाई है। कोयल के फंसने की सूचना जैसे ही एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा को मिली वो मौके पर पहुंचे गए। उन्होंन फायर ब्रिगेड और चिड़ियाघर की रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी। …
लखनऊ । रविवार को एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पेड़ में पतंग के मांझे में फंसकर फड़फड़ा रही कोयल की जान बचाई है। कोयल के फंसने की सूचना जैसे ही एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा को मिली वो मौके पर पहुंचे गए। उन्होंन फायर ब्रिगेड और चिड़ियाघर की रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी। फायर विभाग के कर्मियों में अनिल कुनौजिया, ओमकार नाथ राव, झब्बू यादव और खूब चंद्र राठौर ने कोयल को बचा लिया। चिड़ियाघर की टीम ने उसका इलाज भी किया। कुछ देर बाद हालत सामान्य होने पर कोयल उड़ गई। चिरंजीव नाथ सिन्हा ने रेस्कयू टीम की मदद से कोयल की जान बचा ली।
कुछ माह पहले पिकनिक स्पाट के जंगल में बंदरों को चने और केले खिलाते हुए एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा की एक फोटो इंटरनेट वायरल हुई थी। जिसका अंतरराष्ट्रीय संगठन पेटा ने संज्ञान लिया। उनके बारे में पड़ताल कराई। पता चला कि पशु-पक्षियों से चिरंजीव को विशेष लगाव है। इस पर पेटा ने हीरो टू-द एनिमल अवार्ड 2021 से उन्हें सम्मानित किया था।