Gold-Silver Rate: सोना लुढ़का, चांदी ने लगाई छलांग, जानिए क्या हैं दाम

Gold-Silver Rate: सोना लुढ़का, चांदी ने लगाई छलांग, जानिए क्या हैं दाम

मुंबई। विदेशी बाजारों में बीते सप्ताह कीमती धातुओं में हुई लिवाली का असर घरेलू बाजार में चांदी पर दिखा और इसने 1000 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की छलांग लगाई जबकि मांग कमजोर पड़ने से सोना 119 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 9.66 डॉलर प्रति औंस की साप्ताहिक …

मुंबई। विदेशी बाजारों में बीते सप्ताह कीमती धातुओं में हुई लिवाली का असर घरेलू बाजार में चांदी पर दिखा और इसने 1000 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की छलांग लगाई जबकि मांग कमजोर पड़ने से सोना 119 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 9.66 डॉलर प्रति औंस की साप्ताहिक बढ़त लेकर 1794.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 9.30 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1792.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23.59 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। विदेशी बाजारों में हुयी लिवाली का असर घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों पर दिखा।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में चांदी 1026 रुपये की उछाल के साथ 62784 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1033 रुपये की छलांग लगाकर 63117 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। समीक्षाधीन अवधि में मांग फिसलने से सोना के भाव में नरमी रही। सोना 119 रुपये टूटकर 47022 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह सोना मिनी भी 111 रुपये की गिरावट लेकर 46950 रुपये प्रति दस ग्राम रही।

ताजा समाचार

कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार
ग्रीनप्लाई का चौथी तिमाही में मुनाफा 41.5 प्रतिशत घटकर 16.6 करोड़ रुपये
शहर में एक लाख के करीब बांग्लादेशी और रोहिंग्या, कॉलोनियां ही नहीं नगर निगम में भी बांग्लादेशियों की घुसपैठ
राष्ट्रीय अभिलेखागार ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निजी दस्तावेजों का किया अधिग्रहण
अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहा था जिपलाइन ऑपरेटर... अहमदाबाद के पर्यटक के वीडियो में रिकॉर्ड हुई पहलगाम आतंकी हमले की घटना
19 हजार से अधिक पदों पर होंगी सिपाही भर्ती, उत्तर प्रदेश में तमाम सरकारी विभागों ने जारी की लिस्ट