बरेली: बीसीए के रिजल्ट में शून्य आने से कई छात्र फेल

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा लगातार अलग-अलग पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। गुरुवार रात को विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी किए, जिसमें बरेली कॉलेज के बीसीए प्रथम सेमेस्टर के काफी छात्र फेल हो गए हैं। अधिकांश छात्रों के एक प्रश्नपत्र में शून्य अंक आए हैं। …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा लगातार अलग-अलग पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। गुरुवार रात को विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी किए, जिसमें बरेली कॉलेज के बीसीए प्रथम सेमेस्टर के काफी छात्र फेल हो गए हैं। अधिकांश छात्रों के एक प्रश्नपत्र में शून्य अंक आए हैं।
कई छात्रों के अंक कम आए हैं। परेशान छात्रों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद का घेराव किया और रिजल्ट की कमियों में सुधार की मांग की। एक साथ अधिक संख्या में छात्रों के फेल होने पर परीक्षा नियंत्रक ने रिजल्ट देखकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री गौरव यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में छात्र परीक्षा नियंत्रक का घेराव करने पहुंचे। छात्रों का कहना था कि उन्होंने प्रश्नपत्र ठीक दिया था लेकिन उनके अंक नहीं आए हैं। अधिकांश छात्रों के अंक जीरो-जीरो लिखे हैं। कुछ छात्रों के अंक जीरो लिखे हैं लेकिन उन्हें पास दिखाया है तो कई में अंक सही होने पर भी फेल दिखाया गया है। छात्रों ने दो दिन में रिजल्ट में सुधार की मांग की है। रिजल्ट में सुधार न होने पर छात्रों ने मंगलवार को उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।
बताया जा रहा है कि अन्य महाविद्यालयों के छात्रों के रिजल्ट भी ठीक नहीं आए हैं। सुखवीर, नवल, अक्षय सिंह समेत कई छात्रों ने कम नंबर आने की शिकायत की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुनाल जोशी, सचिन जाट, अंकित यादव, निखिल, आयुष, अनंत समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
बरेली कॉलेज के छात्रों ने बीसीए में फेल होने की शिकायत की है। कुलपति के संज्ञान में लाने के बाद रिज्ल्ट की जांच करायी जाएगी। यदि रिजल्ट में गड़बड़ी होगी तो इसे सही किया जाएगा। -अशोक कुमार अरविंद, परीक्षा नियंत्रक रुविवि