सितारगंज: चार सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने शुरू किया आमरण अनशन

सितारगंज, अमृत विचार। राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अंकित गोयल, देवेश कुमार व अमित बोरा ने मांगों के पूरा होने तक अन्न-जल त्यागने की घोषणा की। छात्र नेता अंकित गोयल ने बताया कि प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष के …
सितारगंज, अमृत विचार। राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अंकित गोयल, देवेश कुमार व अमित बोरा ने मांगों के पूरा होने तक अन्न-जल त्यागने की घोषणा की।
छात्र नेता अंकित गोयल ने बताया कि प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत करने या परीक्षा से पूर्व महाविद्यालय में ऑफ लाइन कक्षाएं संचालित करने, बीएससी के छात्रों लिए प्रयोगशाला उपकरणों की जल्द से जल्द व्यवस्था करने, बीए के प्रत्येक विषय में एक-एक प्राध्यापक की नियुक्ति करने, राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में एमए की कक्षाएं संचालित करने की मांग लगातार की जा रही है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूरन अब उन्हें आमरण अनशन शुरू करना पड़ रहा है।