मुरादाबाद: मां की गोद से छिटक कर गिरे मासूम को ट्रक ने कुचला, मौत

मुरादाबाद /मूंढापांडे, अमृत विचार। बरेली नेशनल हाईवे जीरो प्वाइंट के पास अपनी हवेली रस्टोरेंट के सामने ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिर गई। महिला की गोद से छिटककर मासूम सड़क पर जा गिरा। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मासूम को कुचल …
मुरादाबाद /मूंढापांडे, अमृत विचार। बरेली नेशनल हाईवे जीरो प्वाइंट के पास अपनी हवेली रस्टोरेंट के सामने ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिर गई। महिला की गोद से छिटककर मासूम सड़क पर जा गिरा। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मासूम को कुचल दिया। मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गांव नरखेड़ा निवासी इरफान की मैनाठेर थानाक्षेत्र के गांव ताहरपुर में ससुराल है। वह अपनी पत्नी मुजरेमीन और डेढ़ वर्षीय पुत्र के साथ ससुराल से अपने घर जा रहे थे। जीरो प्वाइंट पर अपनी हवेली के सामने ट्रक को ओवरटेक करते समय अचानक उनकी बाइक के आगे भैस आ गई। इससे इरफान हड़बड़ा गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गई।
हादसे के बाद बाइक सवार दंपति डिवाइडर की तरफ को गिर गए। मुजरेमीन की गोद से उछलकर मासूम हुसैन बीच सड़क पर ही गिर गया। इस दौरान पीछे से ट्रक गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने ट्रक को रोकने का काफी प्रयास किया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बीच सड़क पर पड़ा हुसैन ट्रक के पहिए से कुचल गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने लाडले को काल के गाल में समाते देख दंपति बेहोश हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इरफान को होश में लाकर जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने इरफान के परिजनों को हादसे की सूचना दी। मासूम की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर नवाब सिंह ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मासूम को कुचलने वाले ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।