लखनऊ: डा. बंसल हत्याकांड में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, साजिशकर्ता गिरफ्तार
लखनऊ। प्रयागराज के डा. बंसल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता आलोक सिन्हा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ पूछताछ में उसने बताया कि डा. अश्वनी कुमार बंसल ने उससे अपने पुत्र का एडमीशन डीएम नेफ्रोलॉजी में कराने के लिए 55 लाख रुपये दिए थे। उनके …
लखनऊ। प्रयागराज के डा. बंसल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता आलोक सिन्हा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ पूछताछ में उसने बताया कि डा. अश्वनी कुमार बंसल ने उससे अपने पुत्र का एडमीशन डीएम नेफ्रोलॉजी में कराने के लिए 55 लाख रुपये दिए थे। उनके लड़के का एडमिशन न होने पर उन्होंने मेरे नाम पर एफआईआर कराके मुझे जेल भिजवा दिया था।
जहां उसकी मुलाकात विजय मिश्रा से हुई। दोनों से ही डा. बंसल की दुश्मनी थी। लिहाजा दोनों ने 70 लाख रुपये खर्च कर प्रतापगढ़ के दो शूटरों के जरिए डा. बंसल की हत्या करा दी थी। एसटीएफ ने आलोक को परेड ग्राउंड प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से पटना बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा था। आलोक के ऊपर धोखाधड़ी, जालसाजी से संबंधित मामले, कर्नाटक, दिल्ली, उप्र के साथ ही कई अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं। डा. बंसल की हत्या 12 जनवरी 2017 को बदमाशों ने उनके जीवन ज्योति अस्पताल में घुसकर कर दी थी।