अब डीजे और अन्य ध्वनि उपकरणों में लगाना जरूरी होगा Voice Control Devices

अब डीजे और अन्य ध्वनि उपकरणों में लगाना जरूरी होगा Voice Control Devices

नई दिल्ली। दिल्ली कंटोनमेन्ट बोर्ड ने सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण को बताया कि उसके क्षेत्र में आने वाले सभी मस्जिदों, मंदिरों, गिरजाघरों और ऐसे सभी धार्मिक संस्थानों को ध्वनि मानदंडों के अनुरुप आवाज रखने के बारे में जानकारी दे दी गयी है। बोर्ड ने कहा कि उचित स्थानों और वेबसाइट पर नोटिस लगाकर ध्वनि …

नई दिल्ली। दिल्ली कंटोनमेन्ट बोर्ड ने सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण को बताया कि उसके क्षेत्र में आने वाले सभी मस्जिदों, मंदिरों, गिरजाघरों और ऐसे सभी धार्मिक संस्थानों को ध्वनि मानदंडों के अनुरुप आवाज रखने के बारे में जानकारी दे दी गयी है। बोर्ड ने कहा कि उचित स्थानों और वेबसाइट पर नोटिस लगाकर ध्वनि प्रदूषण के संबंध में विस्तृत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

स्थानीय निकाय ने कहा, संगीत और अन्य उपकरणों के आवाज को सीमा में रखने की अनिवार्यता पर जागरुकता फैलाने को लेकर पिछले छह महीने में विस्तृत अभियान चलाया गया है। अधिकरण को सूचित किया गया कि दिल्ली कंटोनमेन्ट बोर्ड के व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित संगीत और ध्वनि उपकरणों का काम करने वाली सभी दुकानों को चिन्हित करके उनका निरीक्षण कर लिया गया है।

बोर्ड ने कहा कि सभी बैंक्वेट हॉल्स के लिए डीजे और अन्य ध्वनि उपकरणों में आवाज को नियंत्रित करने वाले उपकरण लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली कंटोनमेन्ट बोर्ड की एक टीम को ‘साउंड लेवल मीटर’ के साथ तैनात किया गया है, जो ध्वनि प्रदूषण की निगरानी और उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करती है।

बोर्ड ने अधिकरण को बताया कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट और सार्वजनिक नोटिसों के जरिए ध्वनि प्रदूषण से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर जनता को बताया गया है। बोर्ड ने बताया कि इसके लिए ‘समाधान’ नाम का मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया गया है।

यह भी पढ़े-

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- अफगान के हालात बता रहे हैं कि क्यों जरूरी CAA

ताजा समाचार

Kannauj में पूर्व BJP सांसद सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी देने का मामला: बोले- सपाइयों का काम, इन पर दर्ज हुई FIR
Civil Services Day: सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में बोले PM मोदी- भारत के समग्र विकास का मतलब देश का कोई भी नागरिक पीछे न छूटे
लखीमपुर खीरी: बदमाशों ने की ई-रिक्शा लूटने की कोशिश, विरोध पर चालक को पीटकर किया अधमरा 
यूपी बनेगा आयुष के बढ़ते बाजार में अग्रणी खिलाड़ी, खुलेंगे रोजगार के द्वार
Civil Services Day: राष्ट्रपति ने सिविल सेवा अधिकारियों से कहा- नीति निर्माण में आपका योगदान देश के विकास में अहम रहा है
'कमल हासन और मणिरत्नम के साथ काम करना सपने जैसा', फिल्म ठग लाइफ के गाने के रिलीज के दौरान अशोक सेल्वन ने कहा