सीतापुर: ताजिया के जुलूस में शामिल उपद्रवियों की पुलिस से हुई झड़प, वाहनों पर किया पत्थराव

सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र में कर्बला पर ताजिया लेकर जा रहे लोगों की रेउसा-बहराइच मार्ग पर लगी भीड़ को हटाने के चक्कर में शनिवार को इस भीड़ में शामिल कुछ अराजकतत्वों व पुलिस के बीच झड़प हो गई। उपद्रवियों ने रेउसा पुलिस की जीप पर पत्थराव कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों के …
सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र में कर्बला पर ताजिया लेकर जा रहे लोगों की रेउसा-बहराइच मार्ग पर लगी भीड़ को हटाने के चक्कर में शनिवार को इस भीड़ में शामिल कुछ अराजकतत्वों व पुलिस के बीच झड़प हो गई। उपद्रवियों ने रेउसा पुलिस की जीप पर पत्थराव कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों के हमले में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी चोटिल होने से बालबाल बच गए। बाद में भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर स्थित संभाली।
रेउसा थाने के सेखनपुरवा गांव के निकट कर्बला में रेउसा, शेखन पुरवा, मुगलन पुरवा गांव के ताजियादार ताजिया दफनाते हैं। शनिवार को रेउसा, शेखन पुरवा के ताजियादार अपने ताजिये लेकर कर्बला जा रहे थे। बहराइच मार्ग पर भीड़ के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसको लेकर रास्ता खुलवाने के प्रयास किए तो ताजियादारों की भीड़ में शामिल उपद्रवी पुलिस टीम से उलझ गए और हाथापाई की नौबत आ गई । शरारती तत्वों ने पुलिस के वाहन को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
कुछ उपद्रवियों ने मीडिया कर्मियों के मोबाइल छीनने की कोशिश की। थानाध्यक्ष रेउसा बीके मिश्र ने साहस का परिचय देते हुए उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी बिसवां सुशील कुमार, थानाध्यक्ष तंबौर, थानगांव, रामपुर मथुरा मय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार की सूझबूझ के चलते शांतिपूर्ण ढंग से कर्बला में ताजिये दफन किये गए। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था । थानाध्यक्ष बीके मिश्र ने बताया कि शरारती तत्वों को चिन्हित कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।