बरेली: प्रवेश के लिए पिछली बार से अधिक आवेदन, दो दिन बाकी

बरेली: प्रवेश के लिए पिछली बार से अधिक आवेदन, दो दिन बाकी

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 23 अगस्त तक मेरिट जारी कर सकता है। प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अगस्त रखी गई है। उसके बाद कुछ दिन आवेदनों की जांच में लगेंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम के अलावा स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में भी सीटों से अधिक आवेदन आ …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 23 अगस्त तक मेरिट जारी कर सकता है। प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अगस्त रखी गई है। उसके बाद कुछ दिन आवेदनों की जांच में लगेंगे। बीए, बीएससी, बीकॉम के अलावा स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में भी सीटों से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बीए प्रथम वर्ष में दोगुने से अधिक आवेदन हो चुके हैं।

प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष से अधिक आवेदन हो चुके हैं। पिछले वर्ष जहां करीब कुल आठ हजार आवेदन हुए थे जो इस वर्ष अभी पार हो चुके हैं। अभी दो दिन का समय बाकी है। इस बार संख्या 10 हजार पार जा सकती है। मंगलवार को एक दिन में ही 900 से अधिक आवेदन हुए हैं। अधिक आवेदन की वजह इस बार सभी छात्रों का 12वीं में पास होना है। यही वजह है कि इस वर्ष पूर्व वर्ष की भांति सबसे हाई मेरिट जाएगी।

बरेली कॉलेज ने स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में 5 अगस्त और स्नातक प्रथम वर्ष में 8 अगस्त से प्रवेश पंजीकरण शुरू किए थे। पहले 16 अगस्त मध्यरात्रि आवेदन की तिथि निर्धारित की थी लेकिन बाद में इसे तीन दिन बढ़ा दिया गया। अब आगे तिथि बढ़ने की संभावना कम है, क्योंकि विश्वविद्यालय ने 31 अगस्त तक प्रवेश करने की तिथि निर्धारित की है।

स्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण

पाठयक्रम               सीट     पंजीकरण
बीए                        1840     4218
बीकॉम                   1040     1344
बीएससी जीव विज्ञान  880      1385
बीएससी गणित          720      1244

स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम में पंजीकरण

पाठ्यक्रम        सीट      पंजीकरण
बीबीए              220       398
बीसीए             140        367
बीकॉम ऑनर्स   160        391
बीलिब               40         31

बरेली: अगले महीने तक स्मार्ट सिटी की रैकिंग और सुधारें