IND vs ENG 2nd Test: दूसरे मैच में भारत की पकड़ मजबूत, केएल राहुल ने जड़ा शतक

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहला दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। …
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहला दिन बल्लेबाजों के नाम रहा। केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं।
That's Stumps on Day 1 of the 2nd #ENGvIND Test at Lord's!
A solid outing with the bat for #TeamIndia, courtesy
1⃣2⃣7⃣* from @klrahul11
8⃣3⃣ from @ImRo45
4⃣2⃣ from @imVkohliScorecard ? https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/HpeU5SoWk5
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए रोहित (83) और राहुल के बीच 126 रनों की साझेदारी हुई। दोनों के बीच की यह साझेदारी साल 2011 के बाद एशिया से बाहर पहली ओपनिंग शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने शतकीय साझेदारी की थी।
??
@klrahul11 #TeamIndia https://t.co/OvD0ascaGV pic.twitter.com/st3dRt2p3I
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वह लॉर्ड्स में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। विराट और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो जबकि ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट लिया। बता दें कि बारिश के कारण पहले दिन का खेल आधे घंटे की देरी के साथ शुरू हुआ था।
5⃣0⃣-run stand between @klrahul11 & captain @imVkohli ? ?
2⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia ? ? #ENGvIND
Follow the match ? https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/7bDU68kbf2
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
हालांकि, रोहित शतक बनाने से चूक गए और 145 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के रूप में उतरे चेतेश्वर पुजारा 23 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरा सेशन पूरी तरह भारत के नाम रहा और कप्तान विराट कोहली और राहुल ने टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े. लेकिन कोहली 103 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए।
नीरज चोपड़ा ने लगाई 14 पायदान की छलांग, बनें दुनिया के नंबर-2 भालाफेंक खिलाड़ी