बरेली: यूपी बोर्ड के रिजल्ट से नहीं हैं संतुष्ट! 16 अगस्त तक यहां दर्ज कराएं आपत्ति

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुछ छात्रों के रिजल्ट में नंबर नहीं आए थे। यही नहीं कुछ छात्र-छात्राओं को लग रहा कि उन्हें मानक से कम नंबर दिए गए हैं। इस तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए यूपी बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑफलाइन व …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुछ छात्रों के रिजल्ट में नंबर नहीं आए थे। यही नहीं कुछ छात्र-छात्राओं को लग रहा कि उन्हें मानक से कम नंबर दिए गए हैं। इस तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए यूपी बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑफलाइन व ऑनलाइन व्यवस्था की थी।
शिकायत दर्ज कराने की अंतिम तिथि 11 अगस्त थी, अब बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 अगस्त तक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बोर्ड के अनुसार असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को अपना अनुक्रमांक, नाम, जिले का नाम आदि का शिकायती पत्र में विवरण देना होगा।
छात्र-छात्राएं अपने आवेदन जमा करने के बाद हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं। हेल्प डेस्क छात्रों को उनके आवेदनों की प्रगति के बारे में जानकारी देगी। हेल्प डेस्क सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी।