लखनऊ: युवक ने नमकीन खिलाने के बहाने किशोर से किया कुकर्म, केस दर्ज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थानाक्षेत्र में एक कुर्कम का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने नमकीन खिलाने के बहाने गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ कुर्कम कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थानाक्षेत्र में एक कुर्कम का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने नमकीन खिलाने के बहाने गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ कुर्कम कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक काकोरी ने बताया कि बुधवार देर रात थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किशोर के साथ गांव के ही निवासी मनीष ने दालमोट खिलाने के बहाने कुकर्म किया। इसका विरोध करने पर आरोपी मनीष ने किशोर के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गया। पीड़ित के पिता का आरोप है कि बुधवार रात आठ बजे बेटे के साथ यह गलत काम हुआ, वह रात में ही मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि पुलिस ने गुरुवार को इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्रभारी निरीक्षक काकोरी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह किशोर ने अपने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर कुकर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। किशोर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भी भेजा गया था। उसका परीक्षण हो गया है। अभी तक इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल सकी है। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी