हल्द्वानी: खुल गए श्रमिक सुविधा केंद्र, श्रमिकों की उमड़ी भीड़

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की वजह से मई से बंद पड़े श्रमिक सुविधा केंद्र फिर से खुले गए हैं। पंजीकरण के नवीनीकरण और अन्य कामों के लिए श्रमिकों की काफी भीड़ लग गई। गुरूवार को श्रम कार्यालाय में श्रमिकों की भीड़ नजर आई। राज्य के मजदूर वर्ग को श्रम विभाग की योजना का लाभ लेने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की वजह से मई से बंद पड़े श्रमिक सुविधा केंद्र फिर से खुले गए हैं। पंजीकरण के नवीनीकरण और अन्य कामों के लिए श्रमिकों की काफी भीड़ लग गई।
गुरूवार को श्रम कार्यालाय में श्रमिकों की भीड़ नजर आई। राज्य के मजदूर वर्ग को श्रम विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश के सभी मजदूरी करने वाले श्रमिकों को उत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करना अनिवार्य है। राज्य सरकार के माध्यम से योजना के तहत मजदूरों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है। श्रमिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए उत्तराखंड मजदूर रजिस्ट्रेशन एक बार फिर दोबारा शुरू कर दिया है।
दिहाड़ी मजदूरी कर रहे लोगों के लिए राज्य सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठया गया है, श्रमिक कार्ड के माध्यम से राज्य के मजदूरों को मदद के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और उन्हें विभिन्न प्रकार की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाएगा। तीन साल भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पंजीकरण तीन साल रिन्यूल होता है।
आर्थिक मदद के लिए श्रमिकों की बेटियों की शादी, बच्चों की पढ़ाईद्व किसी मी की मौत पर आर्थिक सहायता के लिए आते हैं। जिले में तीन ही श्रमिक सुविधा केंद्र होने की वजह से श्रमिकों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।