बरेली: बिल्डरों की धोखाधड़ी, रामगंगा नगर में बना दिया कॉलोनी का रास्ता

बरेली: बिल्डरों की धोखाधड़ी, रामगंगा नगर में बना दिया कॉलोनी का रास्ता

बरेली, अमृत विचार। बिल्डरों ने भूखंडों को बेच दिया लेकिन कॉलोनी के लोगों के आने-जाने का रास्ता ही नहीं बनाया। ऐसे में इस अवैध कॉलोनी में रहने वाले करीब चार दर्जन भवन स्वामी अब इसलिए परेशान हैं, क्योंकि वे अब तक बीडीए की रामगंगानगर आवासीय कॉलोनी के रास्ते से होकर निकल रहे हैं। बुधवार को …

बरेली, अमृत विचार। बिल्डरों ने भूखंडों को बेच दिया लेकिन कॉलोनी के लोगों के आने-जाने का रास्ता ही नहीं बनाया। ऐसे में इस अवैध कॉलोनी में रहने वाले करीब चार दर्जन भवन स्वामी अब इसलिए परेशान हैं, क्योंकि वे अब तक बीडीए की रामगंगानगर आवासीय कॉलोनी के रास्ते से होकर निकल रहे हैं। बुधवार को बीडीए ने रामगंगानगर की ओर खुले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया। हालांकि कॉलोनी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिल रही है। कॉलोनी के लोगों को भूखंड बेचने वाले बिल्डर भी नहीं मिल रहे हैं।

डोहरा रोड पर नकटिया नदी के पास बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की रामगंगानगर आवासीय कॉलोनी से सटकर अभी कुछ साल पूर्व कुछ बिल्डरों ने ओम सांईं एक्लेव नाम की अवैध कॉलोनी बसा ली। बिल्डरों ने इस कॉलोनी को बसाने में खेल किया। उन्होंने यह छिपा लिया कि जो लोग इस कॉलोनी में भूखंड खरीद रहे हैं, उनके आने-जाने का रास्ता क्या होगा?

चूंकि उस वक्त रामगंगानगर आवासीय योजना ठप पड़ी थी तो इस कॉलोनी के लोग भी रामगंगानगर से होकर ही अब तक निकल रहे हैं लेकिन हाल में बीडीए के अधिकारियों ने जांच कराई तो पता चला कि इस कॉलोनी के लोगों ने उनकी आवासीय योजना की ओर से आने-जाने का रास्ता बना लिया है।

इतना नहीं बिल्डरों ने इस कॉलोनी की सीवर लाइन को भी रामगंगा नगर से जोड़ दिया था। मंगलवार को बीडीए के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए इस कॉलोनी के रामगंगानगर की ओर बने गेट को पूरी तरह से बंद कर उसके आगे गड्ढा खोद दिया। इससे इस कॉलोनी के लोगों के आने-जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो गया है।

मुआयना लेकर भी 2000 वर्गमीटर जमीन पर कब्जा जमाए लोगों को हटाया
रामगंगानगर आवासीय योजना के सेक्टर-9 में कई भू-स्वामी अपनी अधिग्रहण की गई भूमि का मुआयना बीडीए से काफी पहले ही पा चुके थे। बावजूद छह-सात परिवारों का यहां अब तक कब्जा बरकरार था। वे लोग इस आवासीय योजना की भूमि अवैध तौर से खेती कर रहे थे। साथ ही कुछ लोगों के पक्के भवन भी बने थे। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि ये लोग पर करीब दो हजार वर्गमीटर जमीन पर कब्जा किए हुए थे। कई बार नोटिस देने के बावजूद वे नहीं हट रहे। इस पर बुधवार को बीडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस भूमि को बुधवार को खाली करा दिया।

सेक्टर-तीन में भी कई लोगों के बने हैं अवैध मकान
रामगंगानगर के सेक्टर-तीन में भी पांच-छह लोगों ने अवैध तौर से मकान बना लिए हैं। जबकि इस भूमि का आवासीय योजना के लिए पहले से ही अधिग्रहण हो चुका है। बीडीए के अधिकारियों ने इन भवन स्वामियों को भी चिन्हित कर लिया है और उनके भवनों को भी तोड़ने की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी।

रामगंगानगर में कई अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की गई है। ओम सांई एंक्लेव के रामगंगानगर की ओर बनाए गए अवैध रास्ते को भी पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। -जोगिंदर सिंह, बीडीए उपाध्यक्ष

बरेली: कब्जों से बचेगा तालाब तब संंवरेगा शहर, बूंद- बूंद सहेजने की कोशिश नाकाम

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बुलडोजर देख भड़के अतिक्रमणकारी, ढाह दीं बरसों पुरानी दुकानें...जमकर हंगामा
जम्मू-कश्मीर: डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
Bareilly: बच्ची का शव बंद ढाबे में मिला, शरीर पर खरोंच के निशान...PM रिपोर्ट में होगा खुलासा!
ED ने ‘फिटजी’ के खिलाफ धनशोधन मामले में दिल्ली-एनसीआर में की छापेमारी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक संतोष और कौस्तुभ का पार्थिव शरीर पहुंचा पुणे, मंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी श्रद्धांजलि
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को सीएम भजनलाल और अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि