टीवी इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड में शोक की लहर, नहीं रहे ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ अभिनेता अनुपम श्याम का निधन

टीवी इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड में शोक की लहर, नहीं रहे ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ अभिनेता अनुपम श्याम का निधन

नई दिल्ली। वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का निधन हो गया है। लोकप्रिय धारावाहिक मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर शोहरत पाने वाले अनुपम श्याम अपनी बेमिसाल और जानदार अदाकारी के लिए जाने जाते थे। सूत्रों के मुताबिक, अनुपम श्याम काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ …

नई दिल्ली। वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का निधन हो गया है। लोकप्रिय धारावाहिक मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर शोहरत पाने वाले अनुपम श्याम अपनी बेमिसाल और जानदार अदाकारी के लिए जाने जाते थे।

सूत्रों के मुताबिक, अनुपम श्याम काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड समेत टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अनुपम श्याम ने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।