बरेली: कमिश्नर के सामने उठा रेक साइडिंग और फायर स्टेशन का मुद्दा

बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में बुधवार को मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एसके सिंह ने बताया सीबीगंज और परसाखेडा में पूर्व से रेक साइडिंग लगती रही है। जबकि शहर की …
बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में बुधवार को मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एसके सिंह ने बताया सीबीगंज और परसाखेडा में पूर्व से रेक साइडिंग लगती रही है। जबकि शहर की प्रमुख इकाईयां भी यहीं स्थित हैं। यदि परसाखेड़ा या दोहना रेलवे स्टेशन में रेक साइडिंग का निर्माण हो तो मुख्य शहर के बड़े क्षेत्रों में वाहनों की आवागमन में दिक्कत नहीं होगा।
रेलवे से संबंधित बिंदु जैसे बरेली के परसाखेड़ा, दोहना, पीलीभीत जिले के भोपतपुर और बीसलपुर में रेक संइडिंग के शीघ्र निर्माण की बात रखी। इस पर कमिश्नर ने संयुक्त आयुक्त उद्योग आरआर गोयल को डीआरएम के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
ट्रांसपोर्ट नगर में फायर स्टेशन की स्थापना को लेकर चर्चा हुई तो मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि इसकी पत्रावली शासन को प्रेषित की जा चुकी है। शुल्क मुक्ति की कार्यवाही अंतिम चरण में है।
बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, बीडीए सचिव एके श्रीवास्तव, जिला बदायूं की उपायुक्त उद्योग जैस्मीन, शहजहांपुर से दुर्गेश कुमार, पीलीभीत से एसके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडीए संतोष कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रोहित सिंह, एलडीएमए एमएम प्रसाद, नगर निगम अभियंता बीके सिंह, एसई यूपीपीसीएलए सैययद् तारिक जलील, उद्यमीअजय शुक्ला, राजेश गुप्ताए, एसके सिंह, आशुतोष शर्मा, प्रेमबाबू शर्मा आदि उपस्थित रहे।