अमरोहा : शराबी युवक से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमरोहा : शराबी युवक से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शराबी युवक की अश्लील बातों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवती के भाइयों एवं शराबी युवक में मारपीट भी हो चुकी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के परिजनों …

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शराबी युवक की अश्लील बातों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवती के भाइयों एवं शराबी युवक में मारपीट भी हो चुकी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर निवासी ज्योति पुत्री सतीश इंटर की छात्रा थी। वह जब भी गांव में निकलती तो गांव निवासी रूपचंद शराब के नशे में उसे देखकर गाली देने लगता था और गंदी बातें करता था। सोमवार को इस बात को लेकर ज्योति के भाइयों एवं शराबी रूपचंद में मारपीट भी हुई। मारपीट की सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के बयान दर्ज किए। युवती ने अपने बयान पुलिस के माध्यम से दर्ज करवाए। उसके बाद पुलिस गांव से चली गई।

देर रात ज्योति ने अपने ताऊ महेश के मकान की दूसरी मंजिल पर दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और ज्योति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता सतीश की तहरीर पर आरोपी रूपचंद के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दरोगा की मौत, चार लोग घायल

ताजा समाचार

जो IAS अफसर अपनी संपत्ति का नहीं बताएगा ब्यौरा, जानिए उनके साथ क्या होगा?
दिल्ली: जामा मस्जिद में लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की ईद की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद
आज वसूली का अंतिम दिन, अभी 20 फीसदी लक्ष्य बाकी; Kanpur Nagar Nigam ने ढाई करोड़ और जलकल ने इतने रुपये वसूले
कानपुर में सोशल मीडिया से प्यार, परिजनाें की मौजूदगी में मंदिर में की शादी: पीड़िता बोली- ससुरालीजनों ने दहेज के लिए पीटकर घर से निकाला...
कानपुर में कार का शीशा तोड़ा...हंगामा, परेड इलाका बना छावनी; अतिसंवेदनशील इलाके में माहौल बिगड़ते बचा
अयोध्या: 18 वर्षीय युवक का कमरे में मिला शव, फर्श पर फैला था खून ही खून, हत्या की आशंका