अमरोहा: कुत्तों के हमले से छात्र की मौत, दूसरा जख्मी, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

अमरोहा: कुत्तों के हमले से छात्र की मौत, दूसरा जख्मी, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेलते समय दो छात्रों पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। इसमें नौ वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि जख्मी 12 वर्षीय बालक को हायर सेंटर रेफर किया है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से नोकझोंक करते हुए हसनपुर-रहरा मार्ग पर जाम लगा …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेलते समय दो छात्रों पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। इसमें नौ वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि जख्मी 12 वर्षीय बालक को हायर सेंटर रेफर किया है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से नोकझोंक करते हुए हसनपुर-रहरा मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही एसडीएम व कोतवाल मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाया। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी भी पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया। जाम पर बैठे लोगों ने विधायक के आश्वासन पर ढाई घंटे बाद जाम खोल दिया।

  • हसनपुर के उधनपुर गांव की घटना, घर के बाहर खेल रहे थे दोनों बालक
  • विधायक ने ढाई घंटे के बाद खुलवाया जाम, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
  • एसडीएम व विधायक का दावा परिजनों को दिलाई जाएगी आर्थिक मदद

कोतवाली क्षेत्र के गांव उधनपुर निवासी देवेश पुत्र ओमपाल अपने भतीजे शशिकांत पुत्र इमरत व कृष्ण पुत्र मदन पाल को साथ लेकर खेत पर जा रहा था। अचानक कुत्तों के झुंड ने तीनों पर हमला बोल दिया। जंगली कुत्तों का झुंड शशिकांत व कृष्ण को नोच नोच कर खाने लगा। यह देख कर देवेश बेहोश होकर पीछे को गिर गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके की ओर दौड़ लगा दी। गंभीर अवस्था में शशिकांत व कृष्ण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन शशिकांत 9 वर्ष को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में कोहराम मच गया। शशिकांत गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। जबकि कृष्ण किसान इंटर कॉलेज ताहरपुर में कक्षा छह का छात्र है। छात्र को कुत्तों द्वारा नोंचकर खाने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होकर कोतवाली पहुंच गई। उसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अतरासी चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से नोकझोंक करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि प्रशासन की लापरवाही के चलते छात्र की मौत हो गई।

कुछ ही देर में विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, एडीएम न्यायिक माया शंकर और सीओ विजय राणा समेत सरकारी अमला मौके पर पहुंच गया। विधायक ने बताया कि कुत्तों को पकड़े जाने के बारे में डीएम से बात की। सरकार से आर्थिक मदद दिलवाने का भी भरोसा दिलाया। उसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया। जाम लगने के कारण लोगों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : नशे की लत छोड़ने के लिए लोगों से अपील करेगी तंबाकू नियंत्रण विभाग की टीम

ताजा समाचार