मुरादाबाद : नशे की लत छोड़ने के लिए लोगों से अपील करेगी तंबाकू नियंत्रण विभाग की टीम

मुरादाबाद : नशे की लत छोड़ने के लिए लोगों से अपील करेगी तंबाकू नियंत्रण विभाग की टीम

मुरादाबाद,अमृत विचार। 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। इसमें लोगों को तंबाकू की लत छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें तंबाकू सेवन का दुष्प्रभाव बताकर इसकी लत छुड़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन, लाउडस्पीकर से धूम्रपान के दुष्प्रभाव बताने के अलावा काउंसलिंग कर लत छुड़ाई जाएगी। जागरूकता अभियान में स्कूलों …

मुरादाबाद,अमृत विचार। 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। इसमें लोगों को तंबाकू की लत छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें तंबाकू सेवन का दुष्प्रभाव बताकर इसकी लत छुड़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन, लाउडस्पीकर से धूम्रपान के दुष्प्रभाव बताने के अलावा काउंसलिंग कर लत छुड़ाई जाएगी। जागरूकता अभियान में स्कूलों में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आदि गतिविधियां कराई जाएंगी।

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि 15 जून तक तंबाकू नियंत्रण विभाग की टीम लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर कोठीवाल डेंटल कॉलेज में मानव श्रृंखला भी बनाई जाएगी। स्कूल-कॉलेज के 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

उन्होंने बताता कि सभी कार्यालयों में धूम्रपान निषेध का साइन बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। सभी सीएचसी व पीएचसी पर बैनर लगाए जाएंगे। इस काम में सोशल वर्कर श्योवीर सिंह सहयोग करेंगे। वहीं काउंसलर रीमा यादव नशे की लत छुड़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी।

ये भी पढ़ें : प्रकृति मेहरबान : शहर में ठंडी सड़क का मजा लीजिए