अमरोहा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया अवैध उगाही का आरोप, सौंपा ज्ञापन

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अवैध उगाही किये जाने का आरोप लगाते हुए अधिशासी अभियंता से शिकायत की गई है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंच गये। भाजपाइयों का कहना था कि नगर में कुछ बिजली कर्मचारी अवैध उगाही कर रहे है। गरीब व सीधी-सादी जनता को डरा …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अवैध उगाही किये जाने का आरोप लगाते हुए अधिशासी अभियंता से शिकायत की गई है।
बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंच गये। भाजपाइयों का कहना था कि नगर में कुछ बिजली कर्मचारी अवैध उगाही कर रहे है। गरीब व सीधी-सादी जनता को डरा धमका कर उनसे पैसे की वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब बिजली विभाग द्वारा की जा रही अवैध उगाही का विरोध किया जाता है तो फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है।
उन्होंने अधिशासी अभियंता से पूरे मामले की जांच करवाकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सभासद धनराज सिंह, अरविंद कुमार उर्फ अन्ना, राहुल सैनी, मुखिया जाटव, चंदन प्रजापति, मुनेश, अमृत, संदीप, अमित कुमार, विजय शर्मा, योगेंद्र प्रजापति, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।