अल्मोड़ा: मोबाइल को लेकर हुए विवाद के चलते नाबालिग ने गटका जहर, मौत

अल्मोड़ा: मोबाइल को लेकर हुए विवाद के चलते नाबालिग ने गटका जहर, मौत

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में एक नाबालिग ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालत खराब होने पर परिजन नाबालिग किशोरी को अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी के इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में एक नाबालिग ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालत खराब होने पर परिजन नाबालिग किशोरी को अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी के इस खौफनाक कदम के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चौखुटिया तहसील के टिम्टा गांव निवासी 14 वर्षीय निर्मला रावत पुत्री जमन सिंह रावत ने बुधवार देर रात विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों को इसकी भनक लगी तो हडक़ंप मच गया। आनन फानन में किशोरी को रानीखेत अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है मोबाइल को लेकर मृतका व उसके परिजनों में विवाद हुआ। जिसके बाद युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। मृतका कक्षा नवीं की छात्रा थी।

कोतवाल रानीखेत नासिर हुसैन ने बताया कि मामला बीती देर रात का होने के चलते पंचायतनामा की कार्यवाही गुरुवार को पूरी की गई। पंचायतनामे के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर अचानक किशोरी द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने के बाद परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।