राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के चारों प्रत्याशी चुने जाएंगे- महेश तापसे

राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के चारों प्रत्याशी चुने जाएंगे- महेश तापसे

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के चारों प्रत्याशी चुने जाएंगे। तापसे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा ने जानबूझकर महाविकास अघाड़ी सरकार को अस्थिर करने के लिए राज्य सभा के लिए अपना सातवां उम्मीदवार खड़ा …

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने मंगलवार को कहा कि राज्य सभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के चारों प्रत्याशी चुने जाएंगे। तापसे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा ने जानबूझकर महाविकास अघाड़ी सरकार को अस्थिर करने के लिए राज्य सभा के लिए अपना सातवां उम्मीदवार खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त कर विधायकों को बांटने की कोशिश कर रही है। हमारे पास महाविकास अघाड़ी का समर्थन करने वाले घटक दल और निर्दलीय विधायक हैं। तापसे ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सभा चुनाव होने पर महाविकास अघाड़ी सरकार के पास बहुमत होगा और सभी चार महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार चुने जायेंगे।

राकांपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के पास बहुमत है, इसलिए अघाड़ी का चौथा उम्मीदवार अच्छे मतों से जीतेगा। यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में शरद पवार के साथ बैठक के बाद श्री पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि निर्दलीयों से विभिन्न स्तरों पर बातचीत चल रही है।

नियत समय पर सभी को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अलग-अलग समय पर अलग-अलग कारणों से नाराज होते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा विरोधी पार्टी है, इसी कारण से वह महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करेगी।

इसे भी पढ़ें- अपना खून बहा दूंगी, लेकिन बंगाल का बंटवारा कभी नहीं होने दूंगी: ममता बनर्जी

ताजा समाचार

गला दबाकर की गयी थी सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या, गोंडा पुलिस ने किया खुलासा 
हल्द्वानी: अराजकतत्वों ने बस चालक का सिर फोड़ा, परिचालक से बैग व टिकट मशीन छीनने का भी किया प्रयास
बदायूं: बाट माप मरम्मत कर्ता का लाइसेंस विभाग ने किया निलंबित, रिपोर्ट दर्ज
अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार 
'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल
चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख