अलीगढ़ : पंचायत उपचुनाव के लिए कल होगा नामांकन, जानिये क्या है चुनाव कार्यक्रम

अलीगढ़ : पंचायत उपचुनाव के लिए कल होगा नामांकन, जानिये क्या है चुनाव कार्यक्रम

अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी में पंचायत उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिसके अनुसार जिले में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों के लिए चार अगस्त को उपचुनाव होगा। बुधवार को नामांकन होंगे। ब्लॉक स्तर पर नामांकन व उपचुनाव को लेकर तैयारी हो चुकी हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी …

अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी में पंचायत उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिसके अनुसार जिले में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों के लिए चार अगस्त को उपचुनाव होगा। बुधवार को नामांकन होंगे। ब्लॉक स्तर पर नामांकन व उपचुनाव को लेकर तैयारी हो चुकी हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि उपचुनाव के लिए ब्लॉक स्तर पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 21 जुलाई को सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 जुलाई को नामांकन पत्रों की वापसी दोपहर तीन बजे तक हो सकेगी। इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।

मतदान चार अगस्त को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। अगले दिन पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 42 पद रिक्त हैं। इनमें चार क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 38 ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों में धनीुपर के बरौठा के वार्ड 23, गंगीरी के बूढागांव में वार्ड नंबर 134, गंगीरी के टीकरी में वार्ड नंबर 31 व बिजौली के पीढ़ोल महमूदपुर के 77 वार्ड नंबर में उपचुनाव होगा। उन्होंने बताया कि अकराबाद, अतरौली, चंडौस, बिजौली, गंगीरी, जवां, धनीपुर, लोधा और टप्पल ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें –रामपुर : दढ़ियाल चौकी के चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला