शाहजहांपुर: नाला बंद होने से गलियों में भरा पानी, मोहल्लेवासी परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चेयरमैन ने पंपिंग सेट लगवाकर निकलवाया पानी, मिली राहत

निगोही, अमृत विचार। निगोही में हमजापुर चौराहे से एसबीआई वाली गली में बने सरकारी नाले को बिजली घर के पास बंद कर दिया गया, जिससे पानी  का निकास बंद हो गया और गलियों में जलभराव हो गया। जिससे मोहल्ला आजादनगर और अब्दुल कलाम नगर के वांशिदों के लिए दिक्कतें बढ़ गईं। उन्हें जलभराव की वजह से निकलना मुश्किल हो गया। रविवार को चेयरमैन ने पंपिंग सेट से पानी निकलवाया लेकिन हाइडिल वाला नहीं खुलवाया जा सका है।

नगर पंचायत निगोही के मोहल्ला आजादनगर में स्टेट बैंक एटीएम वाली गली के पानी का निकास 17 वर्षो से बिजलीघर के अंदर बने सरकारी नाले से था। बिजली घर में निर्माण कार्य होने की वजह से एक सप्ताह पहले टीनशेड लगाकर नाले को बंद कर दिया गया। जिससे पानी का निकास बंद हो गया और मोहल्ला आजादनगर और अब्दुलकलाम नगर में जलभराव हो गया। घरों से निकलने वाला पानी धीरे-धीरे मोहल्ले की सड़क पर भरने लगा। 

मोहल्ले के लोगों ने बंद नाला खुलवाए जाने के लिए बिजली घर पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता की तो उन्होंने कह दिया कि उनके यहां निर्माण सामग्री नाला के पानी की वजह से भीग जा रही है, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। शुरूआत में तो लोग गली में सड़क पर भरे पानी में ईट-पत्थर डालकर निकलते रहे लेकिन रविवार को हालात ऐसे हो गए कि पानी घुटनों के पास तक आ गया। तब फिर मोहल्ले के लोगों ने चेयरमैन मनोज कुमार वर्मा को आपबीती सुनाई, तब फिर चेयरमैन ने मोहल्ले में पहुंचकर देखा, जहां दशा बेहद ही खराब थी। चैयरमैन ने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर पंपिंग सेट लगवाकर पानी को निकलवाया। तब लोगों ने राहत की सांस ली।

इसलिए नाला करना पड़ा बंद
मोहल्ला आजादनगर और अब्दुल कलाम नगर के घरों के पानी के निकास के लिए सड़क किनारे नाला बनवाया गया है, यह नाला पुवायां रोड पर बने बिजली घर की चाहदीवारी के अंदर से होकर निकला है, जो शाहजहांपुर-बीसलपुर मार्ग किनारे से होते हुए कैमुआ नदी मिलता है। बिजली घर में बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है, इसलिए यहां बिल्डिंग ऊंची किए जाने का काम चल रहा है। इन नाले की वजह से निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही थी, इसलिए नाले को बिजलीघर के एक तरफ की दीवार के सहारे टीन फंसाकर बंद कर दिया गया।

17 वर्षो से पूरे मोहल्ले का पानी बिजलीघर के अंदर से बने सरकारी नाले से निकल रहा था परंतु मेरी छवि धूमिल करने के लिए सत्ता पक्ष के इशारे पर जानबूझकर नाले को बंद करा दिया गया। नाला खुलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा परंतु उन्होंने नाला खुलवाने के लिए साफ मना कर दिया। पंपिंग सेट के जरिये पानी निकलवा रहे हैं-मनोज वर्मा, चैयरमैन  

लोगों का छलका दर्द--
एक सप्ताह से जलभराव की स्थिति की वजह से मोहल्ले में नरकीय स्थिति बनी हुई है,नाला खुलवाने को कहा गया तो कोई सुनने को तैयार नहीं है। चेयरमैन से कहा तब कुछ समस्या का समाधान हुआ है-जसविंदर कौर ऊर्फ रीना, सभासद

बिजली घर के अंदर से पानी निकास के लिए नाला काफी वर्षो से बना हुआ है, अब पता नहीं क्यों नाला बंद करके हम लोगों को परेशान किया जा रहा है, अब स्थायी समाधान होना जरूरी है-ममता शर्मा

जलभराव की वजह से दिक्कत होने पर बिजलीघर पहुंचकर पानी निकास के लिए बात की, तो वहां मना कर दिया गया, कह दिया गया नाले के पानी की वजह से निर्माण सामग्री भीग रही है-रूबल सिंह

यही स्थिति रही तो बरसात के दिनों में तो हालात और भी खराब हो जाएंगे, इसलिए समस्या का स्थायी समाधान होना बेहद जरूरी है। वैसे भी एक सप्ताह से जलभराव की दिक्कत से परेशान हैं-राकेश

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पीआरवी सिपाही को पीटकर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार