दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, एक्यूआई 342 रहा

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में, एक्यूआई 342 रहा

नई दिल्ली। दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 रहने से बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। इससे पहले गुरुवार को भी एक्यूआई 340 रहने से यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। मौसम विभाग ने (आईएमडी) यह जानकारी दी। आईएमडी ने आज सुबह बुलेटिन में बताया कि दिल्ली-एनसीआर में …

नई दिल्ली। दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 रहने से बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। इससे पहले गुरुवार को भी एक्यूआई 340 रहने से यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। मौसम विभाग ने (आईएमडी) यह जानकारी दी। आईएमडी ने आज सुबह बुलेटिन में बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने के बावजूद यह आज भी बेहद खराब श्रेणी में है 18 और 19 दिसंबर को यह खराब श्रेणी में रह सकता है।

वायु गुणवत्ता मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे पीएम 2.5 तथा पीएम 10 क्रमशः बेहद खराब 171 तथा 283 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी एक्यूआई खराब से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गयी है। फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 302, गाजियाबाद में 334, गुरुग्राम में 287 और नोएडा सेक्टर 62 में 331 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए आम जनता और विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं।

इस बीच दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक गैर जरूरी ट्रकों के राजधानी में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। आईएमडी ने कहा राष्ट्रीय राजधानीवासियों में आज सुबह ठंड से दो-चार होना पड़ा। राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसे भी पढ़ें…

गुजरात: जामनगर में ओमीक्रोन से संक्रमित तीन मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

ताजा समाचार

गला दबाकर की गयी थी सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या, गोंडा पुलिस ने किया खुलासा 
हल्द्वानी: अराजकतत्वों ने बस चालक का सिर फोड़ा, परिचालक से बैग व टिकट मशीन छीनने का भी किया प्रयास
बदायूं: बाट माप मरम्मत कर्ता का लाइसेंस विभाग ने किया निलंबित, रिपोर्ट दर्ज
अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार 
'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल
चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख