आगरा: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार

आगरा: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार

आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।  बता दें, पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी। घायल को इलाज के लिए भेजा गया है और गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ …

आगरा। हरीपर्वत क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।  बता दें, पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी।

घायल को इलाज के लिए भेजा गया है और गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवकों की पहचान कबीर उर्फ कपिल और नदीम के रूप में हुई है। कबीर नामक एक अपराधी घायल है और उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल में भेजा गया है , दूसरे से पूछताछ की जा रही है।

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया की थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा दो बदमाशों के क्षेत्र से गुजरने की सूचना मिली।

एक बाइक पर सवार दो युवकों को आता देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने सीधा फायर कर दिया। खुद को बचाते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो लड़खड़ा कर गिर गए। दूसरा बदमाश भागने लगा पर पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया।

पढ़ें- एयरटेल ने 2015 के स्पेक्ट्रम के लिए समय से पहले ही 8,815 करोड़ रुपये का किया भुगतान