अधिष्ठान पंजीयन न होने पर कार्यदायी संस्थाओं पर होगी कार्रवाई: सीडीओ

अयोध्या, अमृत विचार। जिला श्रम बंधु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सेस की कटौती, फीडिंग, अधिष्ठान पंजीयन, विभिन्न कार्यों मे लगे श्रमिकों के पंजीयन और श्रमविभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा द्वारा बताया गया की जनपद …
अयोध्या, अमृत विचार। जिला श्रम बंधु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सेस की कटौती, फीडिंग, अधिष्ठान पंजीयन, विभिन्न कार्यों मे लगे श्रमिकों के पंजीयन और श्रमविभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा द्वारा बताया गया की जनपद की कई कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अधिष्ठान पंजीयन नहीं कराया जा रहा और ना ही सेस की फीडिंग की जा रही है, जिनमें मुख्य रूप से आवास विकास परिषद, नगरपालिका भदरसा, राजकीय निर्माण निगम, जलनिगम प्रमुख हैं। नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और विकास प्राधिकरण द्वारा सेस तो जमा किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा अधिष्ठान पंजीयन नहीं कराया जा रहा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को सचेत किया गया। उन्होंने कहा की अब ऐसी कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जो बार बार निर्देश देने के बाद भी अधिष्ठान पंजीकरण नहीं करा रही हैं।
आनंद कुमार सिंह सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया की सभी कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय करें और साथ ही सभी निर्माण स्थलों पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को भेजकर मजदूरों को योजनाओं से जागरूक करें। सभी कार्यदायी संस्थाओं को कहा गया की वे सुनिश्चित करें की कोई अपंजीकृत मजदूर उनके कार्यस्थल पर कार्य ना करें। जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 5136 श्रमिकों का पंजीकरण, 60 अधिष्ठान पंजीयन, 6 करोड़ सेस जमा हुआ है और 1529 श्रमिकों को चार करोड़ 69 लाख रुपये का लाभ पिछले पांच महीने मे सीधे श्रमिकों के खाते मे भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें –पीलीभीत: ड्यूटी पर घोटालेबाज सचिव, पुलिस फिर भी नहीं तलाश पाई