हादसा टला : नशे में धुत होकर स्कूली बच्चों से भरी बस को दौड़ा रहा था ड्राइवर

हादसा टला : नशे में धुत होकर स्कूली बच्चों से भरी बस को दौड़ा रहा था ड्राइवर

अमृत विचार, हरदोई। उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नशे में टल्ली ड्राइवर स्कूली बच्चों से भरी बस को शहर में दौड़ाता हुआ देखा गया। पुलिस ने उसे सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर पकड़ लिया। स्कूली बच्चों की ज़िंदगी को इस तरह खतरें में डालने वाले नशेबाज़ ड्राइवर को ले कर लोगों में नाराज़गी देखी गई। …

अमृत विचार, हरदोई। उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नशे में टल्ली ड्राइवर स्कूली बच्चों से भरी बस को शहर में दौड़ाता हुआ देखा गया। पुलिस ने उसे सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर पकड़ लिया। स्कूली बच्चों की ज़िंदगी को इस तरह खतरें में डालने वाले नशेबाज़ ड्राइवर को ले कर लोगों में नाराज़गी देखी गई। इसका पता होते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके चलते चौराहे इधर और उधर से गाड़ियों के पहिए थम गए।

बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर स्कूली बस नंबर यूपी-30/एटी/3835 जिस पर स्कूल के बच्चे सवार थे, शहर की सड़कों पर बहकते हुए दिखाई दी। इस पर कुछ लोग उसका पीछा करने लगे। इसी बीच शराब के नशे में बस चला रहे ड्राइवर को सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर रोक लिया गया।

बस ड्राइवर ने अपने नाम अशोक राठौर बताया। उसने बीच सड़क पर बस रोक दी। जिससे वहां इधर और उधर गाड़ियों के पहिए थम गए। जिससे वहां जाम लग गई। इस बीच वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। वहीं पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर अशोक राठौर को पकड़ लिया।बस में सवार सभी स्कूली बच्चे काफी डरे-सहमे़ हुए थे।

लोगों का कहना है इस तरह स्कूली बच्चों की ज़िंदगी को खतरें में डालने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसका पता होते ही वहां पहुंचे स्कूल के ज़िम्मेदार भी बचते हुए दिखाई दिए। कुछ लोगों ने जब स्कूली बच्चों की ज़िंदगी इस तरह के नशेबाज़ ड्राइवर को क्यों सौंपी गई ? इस सवाल पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इस तरह का मामले को लेकर पूरे शहर में बहस छिड़ी हुई है।

नशेबाज़ ड्राइवर बोला..मैडम जानती है!

स्कूली बच्चों की ज़िंदगी को खतरें में डालने वाले नशेबाज़ ड्राइवर अशोक राठौर ने पहले तो एसडीएम का हवाला दिया, उसके बाद बोला सीडीओ मैडम उसे अच्छी तरह जानती है। इसके बाद सवाल किया गया कैसे जानती है ? तो वह चुप हो गया और इधर-उधर ताकने लगा।

यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: तेज रफ्तार स्कूली बस ने दो छात्रों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल