आप भी हैं बालों की समस्या से परेशान, गुड़हल के फूल का करें इस्तेमाल, जानें कैसे

आप भी हैं बालों की समस्या से परेशान, गुड़हल के फूल का करें इस्तेमाल, जानें कैसे

आजकल हर किसी को घने, लंबे और मजबूत बाल चाहिए होते हैं। लेकिन आज की लाइफस्टाइल में लड़के हो या लड़कियां, बालों की समस्या से हर कोई परेशान है। कोई बालों के गिरने से परेशान है तो कोई बालों के कमजोर होने से। आज के दौर में केमिकल और धूल-मिट्टी की वजह से बाल बेजान होते …

आजकल हर किसी को घने, लंबे और मजबूत बाल चाहिए होते हैं। लेकिन आज की लाइफस्टाइल में लड़के हो या लड़कियां, बालों की समस्या से हर कोई परेशान है। कोई बालों के गिरने से परेशान है तो कोई बालों के कमजोर होने से। आज के दौर में केमिकल और धूल-मिट्टी की वजह से बाल बेजान होते जा रहे हैं। बालों की समस्या को दूर करने के लिए आपको एक बार देसी नुस्खे भी आजमाने चाहिए।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुड़हल के फूल के वो फायदे जो शायद ही आप जानते होंगे। यह एक ऐसा फूल है, जो आपके बालों की सेहत को सुधार सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों की चमक वापस आती है, बाल झड़ना कम हो जाते हैं और उनकी मजबूती भी बनी रहती है। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका। अगर आपके बालों की चमक कम हो गई है या इसकी नमी खो गई है तो आप गुड़हल के फूल से इनमें जान डाल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले गुड़हल के फूल की पंखुड़ियां लें और उसे अच्छी तरह से पीस लें। फिर इस पेस्ट को एलोवेरा जेल में अच्छी तरह से मिला लें। अब बालों की जड़ों से सिरे तक इसे लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।

करीब एक घंटे तक ऐसा रहने दें और फिर इसे धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से बाल खूबसूरत और चमकदार बन जाते हैं। वहीं अगर आपके बाल बाल टूट रहे या झड़ रहे हैं तो आप शैंपू से बचें और अपने बालों को गुड़हल से धोएं। सबसे पहले गुड़हल के फूल को सुखा लें और उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में बेसन मिलाकर उसे बालों पर लगाएं और फिर बालों को धो लें। ऐसा करने से बेजान बालों में जान आ जाएगी और घने और मजबूत बाल बन जाएंगे। वहीं अगर बालों में डैंड्रफ से परेशान हैं तो गुड़हल के फूल बड़े काम आ सकते हैं।

आप गुड़हल के फूल को अच्छी तरह पीस कर इसमें मेहंदी का पाउडर और नींबू का रस अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और करीब एक घंटे तक रख दें। इसके बाद बालों को धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने से ड्रैंडफ की समस्या खत्म हो जाएगी। अगर आपके बाल छोटे हैं और बढ़ नहीं रहे। आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे हो जाएं तो आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको गुड़हल के फूल को आंवला पाउडर के साथ मिलाकर बालों में लगाना होगा। इससे बालों को पोषण मिलेगा और बालों की ग्रोथ होगी।

ये भी पढ़ें- अगर आपका पार्टनर हर बार करता है ये गलतियां, तो ब्रेकअप करने में ही है समझदारी

 

ताजा समाचार

देहरादून: आठ डॉप्लर रडार, 195 सेंसर सहित एंबुलेंस और जेसीबी में लगाए जाएंगे जीपीएस
गोंडा: आग लगने से तीन घर जले, गृहस्थी समेत लाखों का नुकसान
Exclusive: उन्नाव में विश्वनाथ ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना में लगा दी पूरी कमाई...पत्नी सहित स्वयं भी हुए स्थापित
सपा को लगा बड़ा झटका: विधायक मनोज पांडेय हुए भाजपा में शामिल, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Exclusive: बंद होने के समय तकनीकी जांच होती तो अब तक चालू रहता गंगापुल...तीन साल से लाखों की आबादी जाम का झेल रही दंश
पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी भीषण आग, 24 फ्रीजर, 18 ठेली समेत लाखों का नुकसान