विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 16 से 18 फरवरी तक

नई दिल्ली। द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के वार्षिक कार्यक्रम, ”21वां विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएसडीएस), 2022” का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक डिजिटल माध्यम से होगा। टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने कहा, “विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन किसी विकासशील देश द्वारा आयोजित अपनी तरह का इकलौता आयोजन है। इसमें …
नई दिल्ली। द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के वार्षिक कार्यक्रम, ”21वां विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएसडीएस), 2022” का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक डिजिटल माध्यम से होगा।
टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने कहा, “विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन किसी विकासशील देश द्वारा आयोजित अपनी तरह का इकलौता आयोजन है। इसमें दुनिया भर से राजनीतिज्ञों, विज्ञान विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया जाता है।
टेरी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 20 से अधिक वर्षों से आयोजित होता आ रहा यह कार्यक्रम विचार-विमर्श के जरिए सतत विकास और जलवायु कार्रवाई पर विभिन्न विचारों को सफलतापूर्वक सामने लाता रहा है ताकि राजनीतिक प्रतिष्ठानों और नागरिक समाज को कार्रवाई के लिए संवेदनशील बनाया जा सके।
डॉ. धवन ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य धरती को लचीला बनाना और स्थायी तथा न्यायसंगत भविष्य सुनिश्चित करना है। शिखर सम्मेलन में ‘ऐक्टफॉरअर्थ घोषणा-पत्र’ और ‘ऐक्टफॉरअर्थ रणनीति-पत्र’ भी जारी किया जाएगा।
विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद, अमेरिकी राष्ट्रपति के जलवायु के लिए विशेष दूत जॉन फोर्ब्स केरी और सीओपी26 के अध्यक्ष एवं ब्रिटेन सरकार में मंत्री आलोक शर्मा समेत कई देशों एवं संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें-
हिजाब से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने पर एएसआई, कांस्टेबल निलंबित