Women’s Asia Cup 2022 : एशिया कप में पाकिस्तान की शानदार वापसी, यूएई को 71 रन से हराया

Women’s Asia Cup 2022 : एशिया कप में पाकिस्तान की शानदार वापसी, यूएई को 71 रन से हराया

सिलहट। पाकिस्तानी महिला टीम ने आलिया रियाज (नाबाद 57 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां महिला एशिया कप क्रिकेट मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 71 रन से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में थाईलैंड से उलटफेर का सामना करने के बाद पाकिस्तानी महिला टीम ने शानदार वापसी करते हुए सात अक्टूबर को …

सिलहट। पाकिस्तानी महिला टीम ने आलिया रियाज (नाबाद 57 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां महिला एशिया कप क्रिकेट मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 71 रन से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में थाईलैंड से उलटफेर का सामना करने के बाद पाकिस्तानी महिला टीम ने शानदार वापसी करते हुए सात अक्टूबर को भारत पर और अब यूएई पर जीत हासिल की।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पाकिस्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली के 43 रन (पांच चौके, एक छक्का) के बाद रियाज की 36 गेंद (पांच चौके, तीन छक्के) की अर्धशतकीय पारी और निदा दार (नाबाद 25 रन) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 35 गेंद में नाबाद 67 रन की साझेदारी से 20 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया। यूएई के लिए ईशा ओजा ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई कोई साझेदारी नहीं बना सकी। उसकी बल्लेबाजी काफी धीमी रही जिससे टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर केवल 74 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिये सादिया इकबाल, ऐमन अनवर, नाशरा संधू और ओमेमा सोहिल ने एक एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें : T20I Tri-Series 2022 : माइकल ब्रेसवेल-डेवन कॉनवे का कमाल, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया