VIDEO: सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान मची भगदड़, 120 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा लोग घायल
सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से करीब 120 लोगों की मौत हो गई है वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ‘नेशनल फायर एजेंसी’ के अधिकारी चोई चेओन-सिक ने बताया कि आपात सेवा के कर्मचारी लगातार घायलों को …
सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से करीब 120 लोगों की मौत हो गई है वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ‘नेशनल फायर एजेंसी’ के अधिकारी चोई चेओन-सिक ने बताया कि आपात सेवा के कर्मचारी लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की ओर जा रहे लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इसी दौरान भीड़ बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई और भीड़ में कुचलकर लोग हताहत हो गए।
यह भी पढ़ें- कॉमेडियन ट्रेवर नोह ने अपनी विवादित टिप्पणी के बाद किया बचाव, बोले- कभी नहीं कहा कि पूरा ब्रिटेन नस्लवादी
[Breaking] Nightmare in #Itaewon. Current status is that over 50 people have collapsed and possible multiple fatalities due to overcrowding during the Halloween festivities. Stay tuned for more info. pic.twitter.com/NhvVqnHlkl
— allkpop (@allkpop) October 29, 2022
यह भी पढ़ें- पनडुब्बियों पर काम करने वाली महिलाओं पर उत्पीड़न, रॉयल नेवी प्रमुख ने दिए जांच के आदेश