उत्तराखंड: दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किया शिवार्चन, कही यह बात

उत्तराखंड: दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किया शिवार्चन, कही यह बात

हरिद्वार, अमृत विचार। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने धर्मनगरी हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती कार्यक्रम के समापन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगगुरु रामदेव समेत गणमान्य जन मौजूद रहे। इस मौके …

हरिद्वार, अमृत विचार। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने धर्मनगरी हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती कार्यक्रम के समापन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से. नि.) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगगुरु रामदेव समेत गणमान्य जन मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा किए जा रहे जनसेवा के कार्य सराहनीय हैं और यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि यदि कोई भी कार्य दृढ़ निश्चय व समर्पण के साथ किया जाए तो वह निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। इससे पूर्व राष्ट्रपति ने परिवार के साथ शिवार्चन किया।

धर्मनगरी हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती कार्यक्रम के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की, साथ में  अन्य गणमान्य जन।

बताते चलें कि दो दिवसीय दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्रिमंडल के सदस्यों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। रात को राष्ट्रपति ने धामी मंत्रिमंडल के साथ सहभोज भी किया। वहीं, राष्ट्रपति के हरिद्वार पहुंचने से पहले शनिवार को पुलिस प्रशासन ने कई बार फ्लीट रिहर्सल की। रिहर्सल होने से पहले सड़कों और गलियों को बंद कर दिया गया। इससे आम लोगों को जाम से जूझना पड़ा।

देहरादून  पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कुछ ऐसे किया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत ।

सबसे ज्यादा बुरा हाल चंद्राचार्य के पास प्रेमनगर आश्रम के सामने से मॉडल कालोनी वाले मार्ग और विवेक विवेक विहार के साथ ही भगत सिंह चौक के पास जाम से रहा। फ्लीट के करीब डेढ़ घंटे बाद भी फिर से इन रास्तों को कभी बंद तो कभी खोला गया। इससे बार-बार जाम लगता रहा। शाम तक यही स्थिति रहने से वाहन सवारों को परेशानी झेलनी पड़ी। चंद्राचार्य चौक के आसपास की गलियों को बार-बार पुलिस ने बंद कर दिया।