यूपी चुनाव: वोट मांगने गये भाजपा विधायक का ग्रामीणों ने किया विरोध, जानें वजह

यूपी चुनाव: वोट मांगने गये भाजपा विधायक का ग्रामीणों ने किया विरोध, जानें वजह

उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान जनपद जालौन में अपने लिये वोट मांगने गये सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब जनता उनके सामने ही विरोध पर उतारू हो गयी। इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। …

उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान जनपद जालौन में अपने लिये वोट मांगने गये सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब जनता उनके सामने ही विरोध पर उतारू हो गयी। इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा के माधौगढ़ सीट से विधायक मूलचंद निरंजन मंगलवार को ग्राम रूरा सिरस में प्रचार करने गये थे।

गांव वालों ने विधायक का घेराव कर नारेबाजी शुरु कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो में ग्रामीण उनके खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा विधायक मूलचंद निरंजन ने गांव सिरसा रूरा में कोई विकास कार्य नहीं करवाया। इसलिए उनका विरोध किया जा रहा है। निरंजन को भाजपा ने एक बार फिर माधौगढ़ सीट से ही पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें:-पंजाब कांग्रेस एवेंजर्स शीर्षक ठीक करते हुए कांग्रेस ने ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर‘ का इस्तेमाल कर किया अनूठा प्रचार

अखिलेश यादव व जया बच्चन समेत ये 15 नेता करें चुनाव प्रचार 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पार्टी ने उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी सपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी दी है। उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को 70 सदस्यीय विधानसभा के लिये मतदान होगा। सपा की ओर से मंगलवार को चुनाव आयोग को सौंपी गयी सटार प्रचारकों की सूची में अखिलेश का नाम सबसे ऊपर है।

यह भी पढ़ें:-लालकुआं: टिकट की आस लगाए बैठे पूर्व मंत्री को मनाने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी, समर्थकों ने गेट कर दिया बंद, हंगामा