यूपी चुनाव 2022: बुंदेलखंड में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी, लगाए यह गंभीर आरोप

यूपी चुनाव 2022: बुंदेलखंड में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी, लगाए यह गंभीर आरोप

झांसी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के जारी रण में तीसरे चरण के मतदान से पहले बुंदेलखंड के मैराथन दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए लोगों से इस क्षेत्र में शुरू हुई विकास की लहर को अबाध जारी रखने के लिए भाजपा के …

झांसी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के जारी रण में तीसरे चरण के मतदान से पहले बुंदेलखंड के मैराथन दौरे पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए लोगों से इस क्षेत्र में शुरू हुई विकास की लहर को अबाध जारी रखने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

अपने तूफानी दौरों के तहत झांसी जिले की बबीना विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा के पक्ष में मतदान के लिए गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बुंदेलंखंड में सपा के शासनकाल में अवैध असलहा बनता था और इनके गुर्गे अवैध वसूली करते थे, खनन माफिया ,भू माफिया हावी था। अराजकता और अव्यवस्था का तांडव था और इसी कारण पलायन होता था लेकिन भाजपा सरकार के शासनकाल में अब यहां डिफेंस कॉरिडोर लगाया गया है और अब यहां यहां दुश्मनों के लिए तोप और फाइटर विमान का निर्माण होगा।

संकट में धोखा देने वाला साथी नहीं अवसरवादी होता है। कोरोना काल खंड में सपा बसपा और कांग्रेस के नेता आपका हालचाल लेने आये थे। संकट के समय यह जब आपके साथ नहीं तो क्या चुनाव में इन्हें समर्थन मिलना चाहिए। सरकार ने फ्री में उपचार और वैक्सीन लगाने का काम किया गया। सपा की सरकार होती तो केंद्र सरकार से मिलने वाली फ्री वैक्सीन की भी सपा सरकार ब्लैकमार्किंटिंग करवा देती।

वैक्सीन का ही कमाल है कि तीसरी लहर कब आयी और कब चली गयी किसी को पता ही नहीं चला। वैक्सीन के ही कारण हजारों जानों को बचाया जा सका है लेकिन वैक्सीन के बारे में भ्रम फैलाने वाले सपा और कांग्रेस के लोग इसे मोदी की वैक्सीन बता रहे थे।

यह भी पढ़ें:-सानिया मिर्जा-लूसी हरादेका की जोड़ी ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बनाई जगह